फतेहपुर की घटना, दो मुस्लिम युवकों ने की महिला से दरिंदगी
संतकबीर नगर। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के बिसयाहन्नू गांव के निकट स्थित कठिनइया नदी पर बना पुल मंगलवार को दोपहर धंस गया। इस घटना में करीं गांव निवासी बाइक सवार पिता व उनकी तीन बेटियां गंभीर रुप से घायल हो गईं। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर एक बेटी को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के नेतृत्व में जांच टीम मौके पर भेजी।
टीम ने डीएम को यह रिपोर्ट दी है कि नदी के पानी के तेज बहाव व कटान के कारण यह नौबत आई है। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के कर्री गांव निवासी 45 वर्षीय जमशेद अहमद पुत्र मो. सादिक मंगलवार को 10 वर्षीय बेटी नूर आयशा, 6 वर्षीय बेटी आलिया खातून व दो वर्षीय बेटी साजिया खातून के साथ बाइक से तहसील के बिसयाहन्नू गांव स्थित अपने बहन के घर गए थे। यहां से वापस करीं गांव स्थित घर लौट रहे थे।
ये दोपहर के करीब एक बजे बाइक से बिसयाहन्नू गांव स्थित कठिनइया नदी के पुल से गुजर रहे थे। इसी दौरान यह पुल अचानक धंस गया। इससे बाइक सवार ये चारों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजवाया। इसकी सूचना मिलने पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन आरके पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरइडी) के सहायक अभियंता व अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची।