पहले काल कर परेशान किया, फिर कराया महिला दारोगा का अपहरण

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊः कमिश्नरेट में तैनात महिला दारोगा का घर के बाहर से कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बीच रास्ते में आरोपितों ने धमकाया कि अंशुमान पांडेय से समझौता कर लो, नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी। दारोगा ने अगस्त माह में अंशुमान पर काल कर परेशान करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।किसान पथ के पास रहने वाली महिला दारोगा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर 12:40 बजे की है।

एक व्यक्ति ने उनके दरवाजे पर आवाज दी। वह जैसे ही घर से बाहर निकली तो उसने उनका मोबाइल छीन लिया और उसके अन्य साथियों ने उन्हें पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने उन्हें अंशुमान से समझौता करने के लिए धमकाया। आरोपित गाड़ी लेकर सतरिख रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरोपितों ने महिला दारोगा से दो कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। गाड़ी रुकने पर किसी तरह उनके चंगुल से निकली तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया कि आस पास लगे सभी सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

87 मोवाइल नंबर किए थे ब्लाक

महिला दारोगा के मुताबिक आरोपित अंशुमान उन्हें कई महीने से परेशान कर रहा था। वह लगातार काल करता, अभद्र शब्दों का प्रयोग करता। इससे परेशान होकर उन्होंने एक-एक कर उसके 87 मोबाइल नंबरों को ब्लाक किया था। इसके बाद वह लगातार धमकी देने लगा। शादी का दबाव बना रहा था। आरोपित ने उन्हें ब्लैकमेल करते हुए दो लाख रुपये की मांग की थी। इस मामले में हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच चल रही है।

Share Now

Leave a Comment