लखनऊ। सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षकों व कर्मचारियों के 1,089 खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। शिक्षकों के 285 व कर्मचारियों के 504 पद रिक्त हैं। मंगलवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को अधियाचन भेज दिया गया है और जल्द आयोग इन पदों पर भर्ती शुरू करेगा।
175 खाली पद
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग कालेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 175 खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है।