महिला दारोगा से भी 35 लाख ठग चुका फर्जी सिपाही..

By Arun Kumar

Published on:

बरेली : 12 महिला सिपाहियों को शिकार बनाने काआरोपित फर्जी सिपाही राजन वर्मा कानपुर की सजातीय महिला दारोगा से भी 35 लाख रुपये ठग चुका था। उसने संपर्क के पुलिसकर्मियों से महिला दारोगा का फोन नंबर प्राप्त किया। इसके बाद बातचीत शुरू की। वह अपनी तैनाती डीजीपी कार्यालय में बताकर कहता था कि अक्टूबर में पदोन्नत होकर दारोगा बन जाएगा। शादी का वादा करने लगा, जिसे महिला दारोगा सच समझती गईं। भरोसा जीतने के बाद उसने जमीन खरीदने के नाम पर उनसे रुपये ले लिए।

बरेली में तैनात महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने लखीमपुर खीरी निवासी राजन वर्मा को गिरफ्तार किया था। उसने स्वीकारा था कि पांच वर्ष पहले अयोध्या में एक सिपाही के साथ पुलिस लाइंस में रहा था। इसके बाद वर्दी पहनकर घूमने लगा। कई पुलिसकर्मियों से संपर्क बढ़ने पर सजातीय महिला सिपाहियों के फोन नंबर प्राप्त कर शादी का झांसा देकर ठगी व शारीरिक शोषण करने लगा।

लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, श्रावस्ती में पूर्व में चार मुकदमे दर्ज हो चुके, जिनमें जेल भी गया था। कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि कानपुर में तैनात दारोगा ने फोन पर बताया कि राजन ने उनसे भी ठगी की। महिला दारोगा कानपुर में ही प्राथमिकी करांएगी।

Share Now

Leave a Comment