महुलीः महुली थाना के विश्वनाथपुर गांव के निकट सोमवार को शाम के समय बाइक की ठोकर एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
महुली थाना के घोरही गांव निवासी 75 वर्षीय इंद्रदेव पांडेय पुत्र रामसुंदर सोमवार को शाम के करीब चार बजे विश्वनाथपुर गांव स्थित खेत में सरसों बोकर घर वापस आ रहे थे। वह विश्वनाथपुर गांव से आगे बढ़े थे कि इसी दौरान खलीलाबाद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्वजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां पर उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। घटना के बाद चालक मौके से बाइक लेकर भागने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।