बस्ती। जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के रमवापुर गाँव में बीती रात दुकानदार को जहरीले सांप के काटने से हालत गंभीर हो गई। जिसे देख परिजनों ने इलाज के लिय कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया हालत गंभीर देख बस्ती के लिय रिफर कर दिया।
इलाज के दौरान दुकानदार की मौत
इस दौरान कैली अस्पताल में इलाज के दौरान दुकानदार की मौत हो गई। युवक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर गाँव के रहने वाले 30 वर्षीय शब्बीर पैर से दिव्यांग था। जो कप्तानगंज बाजार में एसबीआई के बगल में सैलून चलाता था। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घर के इकलौता कमाऊ पूत
आप को बता दे शब्बीर अपने माता पिता की इकलौता कामाउ पूत था। जो बीती रात खाना खाकर सब लोग कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1 बजे जहरीले सांप ने उसे काट लिया। अंधेरा होने के कारण शब्बीर सांप को नही देख पाया। वह चूहा काटने की बात समझकर सो गया। एक घण्टे बाद उसे उल्टी हुई उसके बाद सो गया। दो घण्टे बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और आँखों की रोशनी खत्म हो गई।
परिजन आनन – फानन में उसे इलाज के लिये पहले कप्तानगंज सीएचसी ले गये वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बस्ती के लिये रेफर कर दिया।परिवार के लोग उसे कैली लेकर गये वहां पर डॉक्टरों ने शब्बीर को मृत घोषित कर दिया।
परिवार
शब्बीर के पिता सराज अहमद माता आयशा खातून, पत्नी फरहा का रो – रोकर बुरा हाल है। दो बच्चे में आवेश (9 वर्ष ) दूसरा मो. शाद (4 वर्ष) के सिर से पिता का साया हमेशा के लिये उठ गया।शब्बीर की मौत से बुजुर्ग माता – पिता और परिवार के समक्ष अब रोटी का संकट आ गया हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया
कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि सांप काटने से दुकानदार की मौत हुई हैं। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया हैं।