गोरखपुर: उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक ऐसी कैंटीन शुरू होने जा रही है, जिसे दिव्यांगजन चलाएंगे। दिव्यांगजन नाम की इस कैंटीन का उद्घाटन 14 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे लेकर शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की और उनसे कैंटीन का उद्घाटन करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री से उन्हें तत्काल आश्वासन भी मिल गया।मुख्यमंत्री 14 सितंबर को ‘समरस समाज के निर्माण में नाथ पंथ का अवदान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा के लिए विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन आएंगे।
कैंटीन का उद्घाटन
इसी दौरान वह कैंटीन का उद्घाटन भी करेंगे। 14-15 सितंबर को दो दिवसीय संगोष्ठी गोरखपुर विश्वविद्यालय औरहिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज कीओर आयोजित की जा रही है।संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी होंगे। 15 सितंबर को समापन सत्र में अतिथि के तौर पर साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ तिवारी की उपस्थिति रहेगी।संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।
कुलपति ने बताया
कुलपति ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में महायोगी श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ की ओर से तैयार की गई पत्रिका ‘कुंडलिनी’ का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा। प्रो. टंडन ने बताया कि दिव्यांगजन कैंटीन का संचालन दिव्यांगजन ही करेंगे। इसके पीछे विश्वविद्यालय का मकसद उनके लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। संचालन के लिए दिव्यांगजन के चयन में सीआरसी की मदद ली जाएगी।