टेलीग्राम पर पेपर लीक का दावा, मुकदमा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के – इंस्पेक्टर ने पेपर लीक करने का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में सपा के पूर्व विधायक को भी आरोपित बनाया गया है, जिन्होंने एक्स पर पेपर लीक होने की पोस्ट की थी।

इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार के मुताबिक टेलीग्राम पर यूपी पुलिस पेपर लीक 2024 और वेनम नाम से दो चैनल बनाए गए। उनमें दावा किया गया है कि रुपये जमा करने वालों को पेपर उपलब्ध कराया जाएगा। भरोसा हासिल करने के लिए फर्जी प्रश्न पत्र (fake question paper) की फोटो भी अपलोड की गई।

आरोपितों ने अपने चैनल पर कुछ क्यूआर कोड भी शेयर किए, जिनके जरिए पेपर के बदले रुपये ट्रांसफर कराने का प्रयास किया गया। एडमिन सीएचपी और प्रूफ आफ स्टूडेंट के नाम से भी टेलीग्राम चैनल बना कर रुपयों की मांग की जा रही है।

एक्स पर सपा नेता ने किया पोस्ट

पेपर लीक किए जाने को लेकर सपा नेता और पूर्व विधायक यासर शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की गई। हुसैनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की तरफ से केस दर्ज कराए गए मुकदमे में पूर्व विधायक यासर शाह का नाम भी शामिल किया गया है।

Leave a Comment