ब्लूटूथ इयरफोन लगाए दबोचा गया अभ्यर्थी

लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन तीन गड़बड़ी करतेपकड़े भो गए। रायबरेली स्थित आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज में पहली पारी की परीक्षा में शामिल आँखा निवासी उपेन्द्र सिंह ब्लूम इयरफोन का प्रयोग करता पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक ने उसे पुलिस को सौंप दिया।

वहीं आगरा पुलिस ने शाहगंज के साकेत विद्यापीठ इंटरमीडिएट कालेज से पहली पाली में एक कार्य अभ्यर्थी विवेक सिंह उर्फ विमाल को गिरफ्तार किया है। हांथरस निवासी विवेक ने वर्ष 2018 में पुलिस भर्ती परीक्षा दी थे। भर्ती की उम्र निकल जाने के चलते विवेक ने नाम बदलकर विमल कुमार की पहचान धारण कर वर्ष 2018 में दुबारा दसवीं और फिर बहवों की परीक्षा जिसमें अपनी उम्र भी कम लिखाई। विनाल नाम का आधार कार्ड भी बनवाया था। परीक्षा केंद्र पर बायोमीट्रिक जांच में वह पकड़ा गया। महराजगंज में डा. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में इयर बढ़ लेकर प्रवेश कर रहे अभ्यर्थी हरियाणा को पकड़ा गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया।

Leave a Comment