लखनऊ। घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव सतर्कता दीपक कुमार की ओर से इस मामले की जांच सतर्कता विभाग के सचिव राजेश कुमार और विशेष सचिव गृह वीके सिंह को सौंपी गई है।
यूपी एजुकेशनल आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार सिंह की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि जानबूझकर ट्रैप कर शर्माको गिरफ्तार किया गया। इस आरोप पर जांच के लिए कमेटी गठित की गई।
बीते 17 अगस्त को आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को सहायक शिक्षक अजय पाल की फाइल पास करने के एवज में तीन लाख रुपये घूस लेने के आरोप में पकड़ा गया था।
आरोप है कि बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षक अजय पाल को जांच के बाद बहाल करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके आरपी शर्मा शिक्षक की फाइल पिछले छह महीने से दबाए बैठे थे।