खंड विकास अधिकारियों को विकासखंड मुख्यालय पर ही करना होगा निवास

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊ: ग्राम पंचायत और विकासखंड स्तर पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी और जनता से सीधा संवाद न होने की शिकायतों को देखते हुए अब ग्राम्य विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जिले तथा खंड विकास अधिकारी को अपने विकासखंड मुख्यालय में ही निवास करना होगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि डीएम व सीडीओ यह सुनिश्चित करें कि ग्राम्य विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने तैनाती के जिले में और खंड विकास अधिकारी विकासखंड पर ही निवास करें।

यदि कोई ग्राम्य विकास अधिकारी या खंड विकास अधिकारी तैनाती वाले जिले व विकासखंड से अलग कहीं और निवास कर रहा हो तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराना सरकार की प्राथमिकता है।

Share Now

Leave a Comment