संतकबीर नगर। मेंहदावल थाना के बिसौवा गांव के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहदावल में दाखिल करवाया।
चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोहरसन गांव निवासी 17 वर्षीय शिवसागर बाइक से मंगलवार की देर रात बाइक से मेंहदावल थाना के बिसौवा गांव की तरफ जा रहे थे।
वह बिसौवा गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी-मेंहदावल में दाखिल करवाया।