Basti News: खिड़की तोड़कर बैंक में घुसा चोर, पुलिस ने मौके पर दबोचा…

By Arun Kumar

Updated on:

बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़ौदा-यूपी बैंक (Baroda-UP Bank) महराजगंज बस्ती की शाखा का खिड़की काटकर अंदर घुसे चोर को गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने पर ले जाकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही थी। बड़ौदा-यूपी बैंक महाराजगंज बस्ती शाखा में रात करीब दस बजे एक चोर खिड़की में लगे लोहे के छड़ को काटकर अंदर घुस गया था।

ड्यूटी पर मौजूद गार्ड जगदीश वर्मा कुछ शक हुआ तो वह सतर्क हो गया और इसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों तथा पुलिस को दे दिया। लोगों ने हो हल्ला मचाया तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर महराजगंज चौकी (Maharajganj Chowki) पुलिस के अलवा कप्तानगंज पुलिस (Kaptanganj Police) मौके पर पहुंची। मौके पर बैंक की लोहे की खिड़की कटी हुई मिली लेकिन दरवाजा बंद होने के चलते पुलिस और लोग असहाय दिखे।

थाना प्रभारी कप्तानगंज

थाना प्रभारी कप्तानगंज दीपक दुबे फोर्स के साथ अंदर घुसे और चोर को पकड़कर थाने पर लेकर चले गये। पकड़ा गया चोर रामतोल हरैया थाना क्षेत्र खेमराजपुर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक यह अक्सर बैंक आया करता था।

Share Now

Leave a Comment