Basti News: विदेशी मुद्रा मंगाने के पहले मल्लू ने की थी दुबई की यात्रा, फिर किया…

By Arun Kumar

Published on:

बस्तीः जिले में विदेशी करेंसी को भारतीय मुद्रा में बदलने की जांच-पड़ताल में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने हीरालाल उर्फ मल्लू से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अपहरण की घटना के करीब सात महीने पहले मार्च 2024 में ओला कंपनी लखनऊ के ड्राइवर जावेद के साथ मल्लू ने दुबई की यात्रा की थी। दुबई में बांग्लादेशी नागरिक से उसकीमुलाकात हुई थी।

वहीं से विदेशी मुद्रा मंगाने की ट्रेनिंग लेकर 15 दिन के भीतर वापस लखनऊ आया, फिर अपने घर बस्ती आ गया। बांग्लादेशी के इशारे पर विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के खेल शुरू कर दिया। यहां पर उसने पूरा रैकेट बनाया। दो प्रतिशत कमीशन की लालच देकर लोगों के खातों में विदेशी धन मंगाने लगा। मामला तब बिगड़ा, जब उसने विजय कुमारके खाते में पांच लाख रुपये मंगा लिया।

जब उससे 25 हजार रुपये काट कर बाकी रकम वापस करने के लिए कहा गया तो विजय ने रुपये वापस करने से इन्कार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर मल्लू ने अपने साथियों की मदद लेकर काली रंग के स्कार्पियो में जबरन उसे बैठाकर अपहरण कर लिया। विजय की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।

Share Now

Leave a Comment