एटीएम से छेड़छाड़ कर 15 लोगों की रकम निकाली

यूपी, आगरा। एटीएम से रुपये निकालना भी अब सुरक्षित नहीं रहा है। संजय प्लेस, एलआईसी बिल्डिंग स्थित केनरा बैंक के एटीएम की कैश विंडो में प्लास्टिक की प्लेट लगाकर जालसाज ने रुपये निकालने आए 15 लोगों की रकम निकाल ली।

केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर त्रिलोकी ने पुलिस को बताया कि एलआईसी बिल्डिंग, संजय प्लेस में लगे एटीएम में 10 अगस्त को एक ग्राहक रुपये निकालने पहुंचे थे। रुपये मशीन से तो नहीं निकले पर उनके खाते से 6500 रुपये कट गए। ग्राहक ने 14 अगस्त को बैंक को आनलाइन शिकायत की थी।

बैंक प्रबंधन ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी। 10 अगस्त की शाम 5:19 मिनट पर एक युवक एटीएम के कैश निकालने वाली जगह पर काले रंग की प्लास्टिक की प्लेट लगाते दिखा। इस प्लेट के कारण ग्राहक की रकम मशीन से नहीं निकल रही थी। शातिर ने 10 और 11 अगस्त को आठ बार में करीब 15 ग्राहकों की रकम निकल ली। हालांकि बैंक के पास सिर्फ एक ही शिकायत दर्ज हुई है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

पूर्व में पकड़े गैंग पर शक

कुछ दिन पहले न्यू आगरा के लायर्स कालोनी और एत्माद्दौला में इसी तरह वारदात करने वाले गैंग के गुर्गे गिरफ्तार हुए थे। आरोपित बिना सुरक्षाकर्मी के चल रहे एटीएम की कैश विंडो के अंदर प्लेट लगा कर लोगों की रकम मशीन में फंसाते थे। उनके जाने पर प्लेट हटाकर रकम निकाल कर फरार हो जाते थे। पुलिस उन्हीं गैंग के गुर्गों के दोबारा सक्रिय होने की आशंका जता रही है।

Leave a Comment