डांट से नाराज होकर घरेलू सहायिका खाने में मिला रही थी पेशाब,घिनौनी करतूत की वजह…

By Arun Kumar

Published on:

गाजियाबाद : रियल एस्टेट कारोबारी की घरेलू सहायिका गलतियों पर डांट से नाराज होकर लंबे समय से खाने में पेशाब मिला रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने कई बार पूरे परिवार को खाने में पेशाब मिलाकर खिलाया है। आरोपित रीना ने बताया कि मालिक उस पर निगाह रखते थे। छोटी गलती होने पर भी टोकते थे।

इससे नाराज होकर वह खाने में पेशाब मिलाने लगी।पहली बार तो महिला ने यह घिनौना कृत्य करने से मना कर दिया। जब पुलिस ने उसे वीडियो दिखाया तो चुप हो गयी। देर रात उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पीड़ित कारोबारी ने बताया है कि उनके यहां करीब आठ साल से रीना घरेलू सहायिका थी।

Share Now

Leave a Comment