खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती, अलीना बनी शिवांगी, प्रेमी संग रचाई शादी..

By Arun Kumar

Published on:

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के अलीगढ़ में एक मुस्लिम युवती ने मजहब की दीवार को तोड़कर अपने हिंदू प्रेमी (Hindu Lover) के साथ कोर्ट में शादी कर ली।

अलीना खान से शिवांगी वर्मा

अलीना खान ने पहले हिंदू धर्म अपनाकर शिवांगी वर्मा बन गईं और फिर प्रेमी सचिन के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद अलीना उर्फ़ शिवांगी ने बताया कि प्यार मिलने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं।

चार दिन पहले वीडियो वायरल

दरअसल, दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला उस समय सुर्खियों में आय, जब 4 दिन पहले अलीना ने एक वीडियो वायरल किया। अलीना से शिवांगी बनी युवती ने गुरुवार को प्रेमी सचिन वर्मा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। कलक्ट्रेट स्थित अधिवक्ता कक्ष में सचिन ने शिवांगी की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई। अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारी विवाह के साक्षी बने।

मुहल्ला मालीपुरा की अलीना व कस्बे के सचिन उर्फ शौर्य के बीच डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पहले अलीना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

इसमें उसने कहा था कि वह हिंदू धर्म में आना चाहती है। इसी धर्म को मानती है। सचिन से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है

Share Now

Leave a Comment