पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामविलास चौक के पास मंगलवार की दोपहर रंगदारी देने से मना करने पर स्कूटी सवार अपराधियों ने निर्माणाधीन मकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग से वहां काम कर रहे मजदूर और मिस्त्री दहशत में आ गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।अपराधियों ने वहां मौजूद मुंशी का मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है।
एसडीपीओ सदर-1 अभिनव ने बताया कि फायरिंग और मोबाइल छीनने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला रंगदारी का लगता है। दोनों आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस की मानें तो छानबीन में पता चला कि उक्त निर्माणाधीन मकान राघोपुर निवासी ऋषि कुमार का है। मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी मंगलवार दोपहर करीब दो बजे स्कूटी से दो अपराधी पहुंचे। वह रंगदारी की मांग करने लगे। नदी थाना के जेठुली निवासी मकान के मुंशी विकास कुमार ने जब उनकी मांग को ठुकरा दिया तो अपराधियों ने मौके पर फायरिंग कर दी। मुंशी का मोबाइल फोन भी लूट लिए और सभी वहां से चले गए। रंगदारी कितनी मांगी गई, इसके बारे में कुछ भी बोलने से पुलिस बच रही है।