एक दिन की डीएम बनी अग्रिमा, बढ़ती कीमतों पर…

By Arun Kumar

Published on:

लखीमपुरः मिशन शक्ति अभियान के तहत माध्यमिक स्कूलों की दसवों और 12वीं को मेधावी बेटियों ने जिले और तहसील स्तर पर एक दिन की सकितिक अधिकारी मनकर कुर्सी संभाली। एक दिन का अधिकारी बनने का मौका मिला तो बेटियों के चेहरे पर खुशी थी तो बोड़ी शिक्षक भी। सुबह दस बजे से अधिकारियों की कार में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उनको स्वयं घर से लेने गाए और कार्यालय लेकर पहुंचे और ढाई घंटे कार्यालयों में अधिकारी के रूप में कामकाज देखा।

जिलाधिकारी कार्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की पिटिया आंतयो की छात्रा अग्रिमा धवन ने डीएम की कुर्सी संभाली। अग्रिमा ने लोगों को शिकायतें सुनीं। कहा कि सब्जियों की पड़ती कीमतें चिंता का विषय हैं। महिला सुरक्षा की लेकर गंभीरता बरतने की बात कही। इससे पहले अग्रिमा कार्यालय पहुंचों तो जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चुके देकर उनका स्वागत किया। अग्रिमा धवन ने कलेक्ट्रेट में प्रशासन की कार्य प्रणाली का अध्ययन भी किया। अग्रिमा ने बताया कि जिलाधिकारी बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। में वास्तव में एक दिन आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इस दौरान डीएम, एसपी ने उपहार और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

पलियाकलांः एक दिन की एसडीएम बनी निधि गुप्ता ने समाधान दिवस में ग्रामीणों द्वारा सड़क बनवाने की मांग पर तत्काल समस्या हल कराने पर जोर दिया। उनका कहना था कि सड़क जैसी मूलभूत समस्या केलिए अधिकारियों के पास शिकायत लेकर जाना प्रशासन को नाकामी है। निथि ने तहसीलदार को मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा। विद्या मंदिर की कक्षा 12 की छात्रा निधि गुप्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने पर जोर दिया। उनहोंने त्रिलोकपुर के हीरालाल की शिकायत पर प‌ट्टे की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे दबंगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। बाही के ग्रामीणों द्वारा सड़क न होने की शिकायत की गंभीर बताते हुए तत्काल सड़क बनवाने पर जोर दिया। निधि ने क्षेत्र में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा।

Share Now

Leave a Comment