आगराः एक सपा नेत्री और उनके पति की रार गुरुवार को थाने तक पहुंच गई। पति का आरोप है कि सपा नेत्री ने रुपये के लिए अपने जाल में फंसाया। पेट्रोल पंप अपने नाम करने का दबाव बना रही है।
मना करने पर कांच की बोतल से हमला कर उसका सिर लहूलुहान कर दिया। वहीं, सपा नेत्री का आरोप है कि पति के मोबाइल और लैपटाप पर युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो देखकर विरोध करने पर बेरहमी से पीटता युवक और सपा नेत्री की वर्ष 2019 में फेसबुक पर पहचान हुई थी।
दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सपा नेत्री ने एक चुनाव भी लड़ा है। सपा नेत्री ने मई 2024 में तहरीर देकर युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। मामले में समझौता हो गया।
जून में आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद दोनों सिकंदरा क्षेत्र मेंहै।- रहने लगे। गुरुवार को युवक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि सपा नेत्री पेट्रोल पंप अपने नाम करने का दबाव बना रही हैं। पत्नी ने उसे 10 अगस्त को पीटा था। 17 अगस्त को कांच की बोतल से प्रहार करके उसे लहूलुहान कर दिया।
वहीं, सपा नेत्री ने भी गुरुवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उसने कहा है कि पति के मोबाइल और लैपटाप में अन्य युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं। – विरोध करने पर वह पीटता है। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज र्न शर्मा ने बताया कि दोनों के प्रार्थना पत्र मिले हैं, जांच की जा रही है।