छात्रा के मौसेरे भाई के साथ अभिषेक ने रची थी साजिश

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊ। चौक क्षेत्र में बीबीए की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें लखीमपुर निवासी अभिषेक वर्मा के अलावा छात्रा के मौसेरे भाई को भी आरोपित बनाया गया है। दोनों पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है।

अभिषेक को घटना वाली रात ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर पर गोली मार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल, दूसरा आरोपित मौसेरा भाई निकला, जिसकी तबीयत ठीक होते हीपुलिस जेल भेजने की तैयारी में है। चौक के लोहिया पार्क के पास चार जुलाई की सुबह करीब साढ़े सात बजे लखीमपुर निवासी अभिषेक वर्मा ने बीबीए की छात्रा पर तेजाब से हमला किया था। छात्रा मौसेरे भाई के साथ काउंसलिंग के लिए जा रही थी। अभिषेक ने छात्रा से बात करने की कोशिश की तो छात्रा ने भगा दिया था। कुछ देर बाद लौट कर छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था। हमले में छात्रा को बचाने के प्रयास में मौसेरे भाई की पीठ भी तेजाब से झुलस गई थी। जबकि, छात्रा की आंखों व चेहरे पर तेजाब पड़ने से वह गंभीर झुलस गई थी। पुलिस ने दोनों को केजीएमयू के ट्रामा में भर्ती कराया था। इसी रात पुलिस ने अभिषेक वर्मा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद छात्रा और आरोपित मौसेरा भाई अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

विवेचना में सामने आया कि पूरे प्रकरण में मौसेरा भाई भी शामिल था। मौसेरे भाई से मिलकर अभिषेक ने साजिश रची थी। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि अभिषेक की तबीयत सही होने पर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

Share Now

Leave a Comment