अंबेडकरनगर। जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पांच किलो 400 ग्राम गांजा के साथ बस्ती के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आप को बता दे बसखारी पुलिस ने पांच किलो 400 ग्राम गांजा के साथ बस्ती जिले के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम शुकुल बाजार हाईवे के पश्चिम कट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
आजमगढ़ की तरफ से
आजमगढ़ जिले की तरफ से मोटर साइकिल से एक व्यक्ति अपनी पीठ पर बैग टांग कर आ रहा था। पुलिस के रोकने पर दाहिने लिंक रोड पर मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस नेपीछा करते हुए बुकिया-मरौचा मोड़ की पुलिया पर घेर कर पकड़ लिया। भागने का कारण पूछा तो आरोपित ने बताया कि मेरे पास गांजा है, इसलिए भाग रहा था। तलाशी में आरोपित के बैग से गांजा बरामद हुआ।
मुकदमा
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 292/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल UP 53 CX 9062 को धारा 207 एम. बी एक्ट में सीज किया गया।
आरोपित की पहचान
आरोपित की पहचान बस्ती जिले के छावनी के गांव बाधा नाला, शंकरपुर के जायद के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया
उपनिरीक्षक विनय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया।