बस्ती। जिले के हरैया थाना क्षेत्र के बेनीपुर ककरहिया गांव में गुरुवार की रात करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
स्वजन आनन-फानन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने युवक मृत घोषित कर दिया। 19 वर्षाीर्य पप्पी उर्फ विनय पुत्र घिराऊ उर्फ जोखू गुरुवार की रात को मजदूरी का पैसा लेने गांव के ही विनोद के घर गए थे,जहां करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें लेकर बेदीपुर बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना से पुरे गांव में मातम छाया रहा। इस संबंध में हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।