बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतासी गांव में पशुओं के लिए चारा काटने गई महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।
चारा काटते समय जहरीले सांप ने डसा
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतासी गांव निवासी चंद्रकांति देवी (40) पत्नी चंद्र प्रकाश यादव सुबह करीब 11:00 बजे पशुओं के लिए चारा काटने गई थी चारा काटते समय उन्हें किसी जहरीले सांप ने काट लिया।
चीख पुकार सुन परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया
उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए और घटना की सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।