कोचिंग पढ़कर घर आ रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज..

गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र में कोचिंग पढ़कर घर जा रही छात्रा से दो मनबढ़ों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों एक सप्ताह से छात्रा का पीछा कर रहे थे। सखरुआ और मुर्तनवा के बीच सुनसान स्थान देखकर उसे पकड़ लिए। घटना की जानकारी होने पर छात्रा की मां आरोपितों के घर उलाहना लेकर गई तो उसे पीट कर भागा दिया गया।

एसएसपी से मिलकर शिकायत

स्थानीय थाने द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की। तीन सितंबर को गुलरिहा पुलिस एसएसपी के निर्देश पर मुख्य आरोपित निखिल विश्वकर्मा, साथी किशन नारायण सिंह और पीटने के आरोप में भाई राज नारायण सिंह व पिता जगदीश नारायण सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

छात्रा की मां ने पुलिस को बताया

छात्रा की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है। पति बाहर रहकर काम करते हैं। बेटी स्कूल से छूटने के बाद कोचिंग पढ़कर शाम छह बजे तक घर आती है। 29 अगस्त को उनकी बेटी कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर आ रही थी। 5:45 बजे निखिल ने अपने दोस्त किशन के साथ उसे पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे। इसके बाद दुष्कर्म किया। शोर करने पर लोगों को आता देख आरोपित गाली देते हुए फरार हो गए।

घर आने के बाद बेटी ने घटना की जानकारी दी। रात होने की वजह से अगले दिन 30 अगस्त की सुबह आरोपित के घर उलाहना लेकर गई तो उसका भाई और पिता गाली देते हुए लाठी लेकर दौड़ा लिए। किसी तरह गुलरिहा थाने पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया

सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी का केस दर्ज किया गया है। सीडीआर जांच से पता चला है कि मुख्य आरोपित और छात्रा साथ में पढ़ते हैं और दोनों में बातचीत पहले से हो रही थी। इसके आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Comment