बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर खजुहा गांव के पास सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को स्कूटी सवार ने ठोकर मार दी हादसे में स्कूटी सवार दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खोपोखर (अक्षतपुर) गांव निवासी राज कुमार (40) पुत्र राम अजोर जो कि खोपोखर ग्राम पंचायत के कोटेदार हैं। वह शुक्रवार की सुबह करीब 09 बजे साइकिल से कप्तानगंज खुजहा गांव के पास सड़क पार कर रहे थे तभी अयोध्या की तरफ से आ रही स्कूटी सवार से टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार श्रेया चौधरी 25 वर्ष पुत्री अशोक निवासी बारीघाट थाना लालगंज व काजल 24 पुत्री राम छैल यादव निवासी ग्राम सिसई पंडित थाना लालगंज गंभीर रूप से घायल हो गई तथा साइकिल सवार राजकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।