रास्ते से खींचकर बालिका से दुष्कर्म

अंबेडकरनगर। रास्ते से बालिका को पड़ोसी के घर में खींचकर युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभिरक्षा में बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।जैतपुर के एक गांव की बालिका गुरुवार की सुबह नित्यक्रिया के जा रही थी। रास्ते में खड़ा युवक अमन गांव के दिनेश के घर में खींचकर ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। काफी देर तक बालिका वापस नहीं लौटी तो मां खोजने के लिए निकली।

इस दौरान पड़ोसी के घर में बालिका मिली। शिकायत करने आरोपित अमन जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बालिका अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां को दी। बालिका के साथ थाने पहुंची मां ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित अमन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे आरोपित दिनेश की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment