फतेहपुर सीकरीः आगरा-जयपुर हाईवे पर बालाजी ढावा के पास कुछ दबंग एक युवक की पिटाई कर रहे थे। वहां मौजूद बीट आरक्षी उनका वीडियो बनाने लगे। दबंगों ने इस पर बीट आरक्षी से मारपीट की। उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया। बीट आरक्षी ने सात नामजद व तीन-चार अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दे आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
बीट आरक्षी योगेश कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे वह हाईवे स्थित बालाजी ढावा पर खाना खाने गए थे। वो सादा कपड़ों में थे। ढावे के पास ही कुछ लोग एक युवक को पीट रहे थे। उन्होंने थाने पर इसकी सूचना दी और घटना का वीडियो बनाने लगे। यह देख आरोपितों ने उन पर हमला बोल दिया।
उन्हें डंडों से पीटा, पत्थर मारकर घायल कर दिया। मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपित भाग निकले। रात दो बजे घायल बीट आरक्षी का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि बीट आरक्षी योगेश कुमार की तहरीर पर गुर्जरपुरा के आशीष उर्फ आशु, राहुल, जाजौली के रविंद्र डब्बू, शाहिद, नगला मौर्य के जौली, जौताना के विकास और तीन-चार अन्य के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से हमला करने, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित आशीष और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आशीष ने बताया कि गुरुवार को उसका जन्मदिन था। वह अपने देस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने निकले थे।ढाबा के पास हाईवे पर पहले एक टेंपो चालक को पीटा फिर ढाबे पर खाना खाने आ रहे युवक को पीटने लगे। सिपाही को वीडियो बनाते देख उस पर भी हमला बोल दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
टूटे मोबाइल से साइबर सेल ने रिकवर किया डाटा
बीट आरक्षी पर हमला और उनका मोबाइल तोड़ने की घटना के बाद पहुंची पुलिस ने डाटा रिकवर कराने के लिए साइबर टीम की मदद ली। टीम ने डाटा रिकवर कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल के डाटा और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों को चिह्नित करने में मदद मिली। बीट सिपाही उन्हें पहचानते थे। लिहाजा नामजद मुकदमा दर्ज कर दो को पकड़ लिया गया।