बस्ती मंडल के 8.93 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि.. देखे लिस्ट

By Arun Kumar

Updated on:

बस्ती मंडल। बस्ती मंडल के 893618 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त मिली है। इस किस्त को प्रधानमंत्री द्वारा 5 अक्तूबर 2024 को जारी किया था। यह जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक ने दी।

क्र०सं०जनपद का नाम18वीं किश्त प्राप्त कृषक परिवार
1.बस्ती385629
2.संतकबीरनगर211000
3.सिद्धार्थनगर296989
पी०एम० किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वालें कृषकों की संख्या जनपदवार

बस्ती में कुल 385629, संतकबीरनगर में 211000 तथा सिद्धार्थनगर में 296989 को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला हैं।

संयुक्त कृषि निदेशक ने किया अपील

इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक ने अपील किया है सभी किसान भाईयों से अपील है कि जिन कृषकों ने ई-केवाईसी, भूलेख सीडिंग एवं आधार सीडिंग अभी तक नहीं कराया हैं, वें अपना तहसील स्तर पर भूलेख सीडिंग एवं पोस्ट ऑफिस/पी०एम० किसान से सम्बन्धित बैंक में आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी अवश्य करा लें, जिससे वे पी०एम० किसान सम्मान निधि की किश्त प्राप्त कर सकें।

Share Now

Leave a Comment