तीन कालेजों में खाली रह गईं एमबीबीएस की 51 सीटें

प्रयागराज : मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में चल रहे नीट यूजी 2024 के तहत एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की पहले चरण की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई।

यूपी स्टेट कोटे की सीटों पर अंतिम दिन

यूपी स्टेट कोटे की सीटों पर अंतिम दिन एमएलएन मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने कोई नहीं पहुंचा। इसके चलते यहां की नौ सीटें खाली रह गईं। यहां तीन कालेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। अंतिम दिन केवल 11 प्रवेश हुए। इन सभी में मिलाकर 51 सीटें खाली रह गई हैं। इन पर प्रवेश के लिए अब दूसरे चरण में काउंसलिंग होगी। प्रवेश प्रक्रिया 20 सितंबर से होगी।

छह दिन चली प्रवेश प्रक्रिया

छह दिन चली प्रवेश प्रक्रिया में एमएलएन मेडिकल कालेज कीस्टेट कोटे की 165 सीटों में 156, हेरीटेज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी की 200 में 169 व यूनाइटेड कालेज की 150 में 139 सीटों पर ही छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।

एमएलएन मेडिकल कालेज की नौ, हेरीटेज की 31 व यूनाइटेड मेडिकल कालेज की 11 सीटें खाली रह गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया की नोडल अधिकारी डा. कविता चावला ने बताया की दूसरे चरण में शैक्षिक अभिलेख का सत्यापन नौ से 13 सितंबर, कालेज विकल्प 14 से 18 सितंबर तक और प्रवेश 20 सितंबर से होंगे।

Leave a Comment