15 लोगों की मृत्यु: रोडवेज बस चालक गया जेल, लोडर चालक लापता…

By Arun Kumar

Published on:

हाथरस। आगरा रोड पर शुक्रवार को हुए हादसे में पुलिस ने रोडवेज बस चालक अलीगढ़ के गौंडा क्षेत्र स्थित गांव नगला पतिया के मुनेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके खिलाफ मृतक के स्वजन ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। लोडर चालक की तलाश की जा रही है। दोनों वाहनों की भिड़ंत में 17 लोगों की मृत्यु हुई थी। देर रात दो घायल और अस्पताल पहुंचाने के चलते घायलों की संख्या 18 हो गईहै। चंदपा के गांव मीतई के पास शुक्रवार कशाम जनरथ बस और टाटा मैजिक लोडर की भिड़ंत में 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

दो लोगों को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में मृत घोषित किया गया। 18 लोग घायल हुए थे। इस हादसे में शुक्रवार की देर रात्रि चंदपा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया। आगरा के खंदौली के गांव सेमरा निवासी शाकिर खान उर्फ लाला ने यह अभियोग पंजीकृत कराया है। इसमें कहा है कि शुक्रवार की सुबह गांव के लोग गांव मुकंदखेड़ा 40वां में शामिल होने के लिए गए थे। शाम को सभी लोडर में सवार होकर गांव सेमरा के लिए निकले।

चंदपा के गांव मीतई पर सामने रोडवेज बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए लोडर में टक्कर मार दी। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि रोडवेज बस के चालक मुनेश निवासी नगला पतिया, अलीगढ़ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। लोडर का चालक कामरान निवासी सैमरा फरार है।

Share Now

Leave a Comment