मोदीपुरमः दून हाईवे के जिटौली कट पर 45 बाइक पर सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस को देखते ही युवकों में भगदड़ मच गई। जिसमें आठ बाइक मौके पर छूट गईं। कंकरखेड़ा पुलिस आठ बाइक को थाने ले गई, जहां उन्हें सीज कर दिया गया। रविवार को करीब 45 बाइक पर सवार सौ से अधिक युवक मोदीपुरम की ओर से हाईवे पर हंगामा करते हुए जिटौली कट के पास पहुंचे।
खड़े होकर जमकर नारेबाजी
जहां खड़े होकर जमकर नारेबाजी, शोर शराबा, बाइकों से फायर जैसी आवाज, हूटर आदि बजा रहे थे। दौराला निवासी नितेश कुमार ने बताया किवह किसी काम से कंकरखेड़ा जा रहे थे। जब वह जिटौली कट के पास पहुंचे, वहां युवकों की भीड़ को देख एक बार वह भी खौफजदा हो गए थे। कुछ लोगों की सूचना पर हाईवे चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस को देखते ही युवक वहां से भाग निकले।
मगर, वह जल्दबाजी में अपनी आठ बाइक भी छोड़ गए। पुलिस आठ बाइक को थाने ले गई, जहां उन्हें सीज कर दिया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बाइकों को सीज कर दिया गया है। बाइक मालिकों का पता लगाया जा रहा रहा है।