कानपुर : दक्षिण जोन के तीनथाना क्षेत्रों में रविवार शाम एक घंटे में दारोगा की पत्नी समेत चेन लूट की तीन वारदातें कर पुलिस को चुनौती देने वाले लुटेरे का कोई सुराग नहीं लगा है। बाइक सवार लुटेरे की तलाश में 10 टीमें लगी हैं। वारदात के बाद जिन रास्तों से भागा, 55 घंटे के अंदर वहां के 400 से ज्यादा कैमरे खंगालने के बाद भी हाथ हवा में हैं। दो टीमों को घाटमपुर व कानपुर देहात रवाना किया गया है।
बाबूपुरवा के सेंट्रल पार्क के पास काली बाइक सवार युवक ने अनामिका यादव की चेन लूटी, इसके कुछ देर बाद नौबस्ता के हंसपुरम में पूर्व प्रधान राधेश्याम मिश्र की पत्नी साधना मिश्रा की चेन तोड़ भाग निकला। पुलिस टीम दोनों घटनाओं को लेकर सीसी कैमरे खंगाल रही थी, तभी सूचना मिली कि वही अपराधी सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी में गोपाल नगर के दारोगा वीके पांडेय की पत्नी सुधा पांडेय की चेन लूट ले गया। लुटेरे की तलाश में दक्षिण जोन के विभिन्न थानों की 10 टीमें लगी हैं।
नौबस्ता, बाबूपुरवा, सेन पश्चिम पारा, हनुमंत विहार, बर्रा, गोविंद नगर और गुजैनी थाना क्षेत्रों में 400 से ज्यादा कैमरे खंगाले जा चुके हैं, लेकिन लुटेरे का पता नहीं लगा। दो टीमें लूट करने वाले पुराने बदमाशों का भी डाटा जुटा रही हैं। डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि टीमें काम कर रही हैं। बहुत जल्दी लुटेरा पकड़ा जाएगा।